मैच जीतने के बाद भावुक हुए राशिद खान, अपने माता-पिता को समर्पित किया मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड
आईपीएल 2020 में कल सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला गया। इस मुक़ाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर अपना खाता खोला। जानकारी के लिए बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद इससे पहले आईपीएल 2020 में एक भी मैच नहीं जीत पाई थी। टीम को जिताने में ऑलराउंडर खिलाड़ी राशिद खान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी शानदार गेंदबाजी के बदौलत ही टीम को जीत हासिल हुई। शानदार प्रदर्शन के लिए लेग स्पिनर राशिद खान को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।
Sportasy App | Best Fantasy Experience | Lowest Platform Fee | Low contest join | Exclusive Deposit Offers | Easy winning Leagues | Fast Withdraw | Real Cash Reward | Large Pool of Contests | exclusive Referral Scheme | 100% Cash Bonus | Rs. 500/- Joining Bonus Without any Verification | 5% OR More Usable Bonus In Small Leagues Also | 18+ Only | T&C Apply
राशिद खान मैच जीतने के बाद काफी भावुक हो गए। उन्होंने मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने दिवंगत माता पिता को समर्पित किया और ऐसा करके उन्होंने अपने फैंस का दिल जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिलने के बाद राशिद खान ने कहा कि पिछले 8 सालों में मुझे काफी कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है और मेरे लिए यह समय काफी कठिन रहा। पहले मेरे पिता इस दुनिया को अलविदा कह गए। तीन-चार महीने पहले ही मेरी मां भी मुझे छोड़ कर चली गई। वह मेरी सबसे बड़ी फैन थी और मैं उनको याद करता हूं। मैं यह अवॉर्ड उन दोनों को समर्पित करता हूं। अच्छा प्रदर्शन करने के बाद मुझे जब भी कोई पुरस्कार मिलता था तो मेरी मां मुझसे सारी रात बातचीत करती थी।
आगे राशिद खान ने कहा कि मैं कभी भी दबाव में नहीं रहता कि मुझे शानदार प्रदर्शन करना है। मैं शांति से अपना खेल खेलता हूं और अपने बेसिक्स को दुरुस्त रखता हूं। कप्तान हमेशा ही मुझ पर भरोसा करते हैं और वह अपने हिसाब से मुझे गेंदबाजी करने का मौका भी देते हैं।
इस मुक़ाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए थे और दिल्ली की टीम को 163 रनों का लक्ष्य दिया था। हालांकि दिल्ली की टीम महज 147 रन ही बना पाई और 14 रनों से मैच हार गई। राशिद खान ने 4 ओवरों में 14 रन देकर तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।